In support of the Citizenship Amendment Act, BJP Working President JP Nadda will march in Kolkata today. The march will start from 12 noon at Subodh Malik Square and will end at Shyambazar. This is where JP Nadda will address the rally, so against the same Citizenship Amendment Act, Congress will do Satyagraha at Rajghat today. The Satyagraha will include top leaders of the party including the interim president of the party, Sonia Gandhi, former president Rahul Gandhi, General Secretary Priyanka Gandhi and members of the Working Committee. The Satyagraha will run from 3 pm to 8 pm.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कोलकाता में मार्च निकालेंगे. मार्च की शुरुआत दोपहर 12 बजे से सुबोध मलिक स्कवॉयर से होगी और श्यामबाजार पर खत्म होगी. यहीं जेपी नड्डा रैली को संबोधित करेंगे.तो वही नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज कांग्रेस राजघाट पर सत्याग्रह करेगी. सत्याग्रह में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और कार्यसमिति के सदस्य सहित पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे. सत्याग्रह दोपहर तीन बजे से रात 8 बजे तक चलेगा.
#Topnews #Headlines #LatestNews